जिला संवाददाता तुषार शुक्ला
गोला गोकर्णनाथ खीरी। शासन के निर्देशानुसार वृहद पौधारोपण अभियान के तहत पौधों का रोपण नगर में नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू, अधिषासी अधिकारी जी.लाल के निर्देशन में किया गया।नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू ने कहा कि वृहद पौधारोपण के तहत नगर में 3881 पौधों का लक्ष्य है। इस पौधारोपण से जहां नगर हरा भरा होगा, साथ ही पर्यावरण संतुलन बनेगा, वर्षा करने में भी वृक्ष सहायक होते हैं, जिससे भूगर्भ जल स्तर भी बढ़ेगा। पौधारोपण से लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि नगर की कांषीराम कालोनी, लखीमपुर रोड, त्रिलोक गिरि मन्दिर आदि स्थानों पर पौधारोपण कराया गया है। पालिकाध्यक्ष ने नगर में कराये गए पौधों की देखभाल करने की नागरिकों से अपील की है।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष शत्रोहन मिश्र, रविन्द्र कटियार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप कुमार वर्मा, सभासद राजेष वर्मा, मोहित कनौजिया, हरिओम वर्मा, रियाजुद्दीन, अल्लू सैनी सहित पालिकाकर्मी मौजूद रहे।