प्राथमिक विद्यालय की छत से टपकता है पानी, छत और दीवार गिरने का डर

संवाददाता मंजीत शर्मा

पीलीभीत मरौरी। बारिश के मौसम में छत से टपकने लगता है पानी इस टाइम बरसात का मौसम चल रहा है वही रोजिना बारिश होती रहती है वहीं दूसरी तरफ विद्यालय भी प्रारंभ है और शिक्षा भी हो रही है, एक मामला सामने निकल कर आया है जनपद पीलीभीत के ब्लाक मरौरी की ग्राम पंचायत अजीतपुर पटपरा का है जहां पर प्राथमिक विद्यालय के क्लास 1,2 के छात्र जहां पर शिक्षा ग्रहण करते हैं वहीं कमरे में छत से पानी टपकता है बारिश के मौसम में
लोगों का आरोप है प्राथमिक विद्यालय की हालत जर्जर हो गई
लोगों ने कहा जब बारिश होती है तब पढ़ रहे बच्चों के ऊपर पानी टपकने लगता है और छत और दीवार गिरने का भी भय बना रहता है लोगों के अंदर।
वही प्रधानाध्यापक और अधिकारियों के द्वारा इस मामले पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम योजना निकालकर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं उन वादों और प्रयासों पर पानी फिरता नजर आ रहा है पूरा मामला जनपद के ब्लॉक मरौरी की ग्राम पंचायत अजीतपुर पटपरा का है

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *