निचितपुर। ईस्ट बसूरिया क्षेत्र में असंगठित मजदूरों के लिए लड़ाई लड़ने वाले जुझारू नेता नंदकुमार भुइयां का मंगलवार को निधन हो गया।
नंदकुमार भुइयां के निधन पर बिहार कोलियरी मजदूर संघ व मार्क्सवादी समन्वय समिति के सदस्यों ने नंदकुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर हरिप्रसाद पप्पू ने कहा कि नंदकुमार भुइयां जिस वर्ग से उभर कर असंगठित मजदूरों के लिए लड़ाई लड़ी और एक जुझारू आंदोलन को आगे बढ़ाया वह अपने आप मे मिशाल है। कमोवेश इस समाज मे अशिक्षा के कारण लोग अपने अधिकारों के लिए मुखर नही है और नंदकुमार भुइयां ने आगे बढ़ कर मजदूरों के लिए आवाज बुलंद की आज नंदकुमार सांसारिक जीवन को त्याग दिया। लेकिन जिस असंगठित मजदूरों के लिए नंदकुमार भुइयां ने आवाज़ उठाई आंदोलन को पहचान दिलाई और जिस मोड़ पर आंदोलन को छोड़ा उसे आगे बढ़ा कर ही हम नंदकुमार भुइयां को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।
नंदकुमार भुइयां के निधन पर पवन महतो, भोला चौहान, दुलार चंद्र बाउरी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।