लोयाबाद। अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी मे कार्यरत मजदूरो के द्वारा अपने ग्यारह सुत्रीय मांगे नही माने जाने को लेकर शुक्रवार को कंपनी का चक्का अनिश्चितकालीन जाम किया दरअसल ,मामला कंपनी मे कार्यरत मजदूरो के मजदूरी भुगतान,सेफ्टी,पी०फ० जैसी अन्य सुविधाओ को लेकर है कंपनी मे कार्यरत मजदूर उमेश चौहान का कहना है कि कंपनी के द्वारा हम मजदूर का लगातार शोषण किया जा रहा है न ही समय पर वेतन दिया जाता है और न ही कंपनी के द्वारा अभी तक कोई पहचान पत्र उपलब्ध कराया गया है वेतन बैंक के माध्यम से ना देकर हाथ मे दिया जाता है वो भी तीन महीने या चार महीने मे एक बार दिया जाता है कंपनी प्रबंधन से जब जुता वेल्ट मांगा जाता है तो नही देते है जब कि गौदाम मे सेफ्टी से सबंधित सारे उपकरण मौजूद है इससे पहले भी हमलोगो ने कंपनी का चक्का जाम किया था और इसका समझौता लोयाबाद थाना प्रभारी के समक्ष हुआ था और कंपनी ने आश्वासन भी दिया था कि हम लोग का कुछ समय दीजिए आने वाले समय में मजदूरों के सारी सुविधाओं को उपलब्ध करा दिया जाएगा लेकिन अभी तक कंपनी के द्वारा जितने भी वादे किए गए थे आजतक एक भी मांग को पुरा नही किया गया इसलिए रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत सभी मजदूरों ने एकमत होकर हम लोगों ने अनिश्चितकालीन चक्का जाम का फैसला लिया वही कंपनी की और से कोई भी लोग कुछ भी बोलने को तैयार नही है उपस्थित सभी मजदूरो ने कार्यस्थल पर कंपनी के विरूद्व जमकर नारेबाजी की वही चक्का जाम को सफल बनाने मे उमेश चौहान, जीतू बाउरी ,तपन गोराई ,नंदलाल महतो ,जितेंद्र चौहान ,शंकर राणा, उमेश राणा ,विकास चौहान, जेपी चौहान ,विनय चौहान, कर्म रजवाड़ ,जमाल अंसारी ,पप्पू अंसारी ,दीपेंद्र बेलदार ,राकेश चौहान, राजकुमार चौहान ,सुफल महतो मौजूद थे