लोयाबाद। निचितपुर कोलियरी में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी डेको की फिटनेस फेल डीजल टैंकर वाहन संख्या (JH10BA5222) ने बांसजोड़ा रोड स्थित वाशिंग सेंटर के समीप शुक्रवार को एक बाइक सवार को टक्कर मार दी.इस टक्कर में 30 वर्षीय मो वसीम गंभीर रूप से घायल हो गया .स्थानीय लोग व पुलिस ने उपचार के लिए उसे तुरंत लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर चिकत्सक के प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए असर्फी अस्पताल धनबाद में भर्ती कराया.उसके कमर और दाहिना पांव में गहरी चोटें आई है.पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले गई.बाइक का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डीजल टैंकर निचितपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहा था कि इसी बीच जुमा की नमाज लोयाबाद साथ नंबर मस्जिद में अदा कर बाइक से घर जा रहा वसीम को टक्कर मार दिया.लोगो ने बताया कि चालक द्वारा अचानक दाहिने तरफ टैंकर को दबा दिए जाने के कारण यह घटना घटी.टैंकर निचितपुर डेको आउटसोर्सिंग कैंप से डीजल ले कर आ रहा था. वही कंपनी के कर्मचारियों ने अपना नाम ना छपवाने की शर्त पर बताया कि कम्पनी की सभी गाडियां जर्जर अवस्था में है.किसी का इंश्योरेंस फेल है तो किसी का फिटनेस फेल है तो किसी का पीयूसीसी फेल है जो गाड़ी ने टक्कर मारी है उसका फिटनेस फेल है कम्पनी की गाड़ियों का रखरखाव ठीक से नही होने के कारण यह दुर्घटनाए हो रही है.जबकि डीजीएमएस अधिकारी कंपनी में सुरक्षा के मानक पालन के नाम पर जांच पड़ताल के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते है.ज्ञात हो की दो वर्ष पूर्व 13 फरवरी 2021 को निचितपुर कोलियरी में संचालित डेको आउटसोर्सिंग पैच में ओबी डंप से वोल्वो वाहन लुढ़ककर चालीस फीट नीचे गिर जाने से 55 वर्षीय चालक नेपाल महतो की मौत हो गई थी