सुदामडीह में अमन के गुंडों ने डेको आउटसोर्सिंग प्रबंधक के घर किया हमला , प्रबंधक मधु सिंह घायल

0 Comments

असलम अंसारी

धनबाद/ झरिया / सुदामडीह थाना क्षेत्र के सुदामडीह रिवर साइड निवासी डेको आउट सोर्सिंग प्रबंधक मधु सिंह के आवास पर अहले सुबह घर पर ताबड़तोड़ बम और गोली चलाया । हमलावर मोटरसाइकिल से आये थे । बताया जाता है कि मधु सिंह सुदामडीह रिवर साइड स्थित एक बीसीसीएल के आवास में रहते है ।मधु का अहले सुबह करीब साढ़े पांच बजे किसी ने घरबक दरवाजा खटखटाया ।दरवाजा खटखटाने की आवाज सुन मधु सिंह घर के दरवाजा खोलने गए तो दो अज्ञात लोगों ने उन्हें अमन सिंह नामक व्यक्ति का चिट्ठी हाथ मे थमा कहा कि यह चिट्ठी अमन सिंह का है । इस बात पर मधु सिंह उन युवकों को जैसे ही कहा कि कौन है अमन सिंह हम उन्हें नही जानते है । इसके बाद थोड़ी ही देर में गोली और बम की तड़तड़ाहट होने लगा ।गोली के छरा मधु सिंह तक पहुंचा और उन्हें घायल कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है ।अपराधियो द्वारा चलाई गई गोली और बम की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका में दहशत का माहौल बना हुआ है l

सूचना मिलते ही सुदामडीह थाना, पाथरडीह थाना, भौरा थाना और सिंदरी डीएसपी अजीत सिन्हा दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये।घटना में घायल मधु सिंह को इलाज के लिए पुलिस चासनाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस, एक खोखा तथा बमो के अवशेष बरामद किया है।

अमन सिंह की चिट्ठी देने के बाद अपराधियों ने किया हमला l घटना के संबंध में मधु सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 5:30 बजे बाइक से दो अज्ञात लोग हमारे घर पर आए और जोर जोर से दरवाजा पीटने लगे। इसके बाद जब हमने दरवाजा खोला तो उनलोगों ने हमारे हाथ में एक चिट्ठी थमा दी. और कहा चिठ्ठी अमन सिंह ने दिया है। इस पर हमने कहा कि कौन अमन सिंह और आप कौन हो अपना मास्क हटा कर परिचय दो।इतना कहते ही एक युवक कमर से रिवॉल्वर निकाल कर मेरे ऊपर फायरिंग कर दी। अपराधियों के द्वारा की गई फायरिंग में मैं बाल- बाल बच गया। इसके बाद अपराधी दहशत फैलाने के लिए बम से हमला कर फरार हो गए।उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उनके ऊपर हमला किया जा चुका हैं।

घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस , एक खोखा और बम के अवशेष बरामदघटना के बारे में सिंदरी डी एस पी ने कहा कि शनिवार की सुबह सूचना मिली कि बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने मधु सिंह के ऊपर गोली चलाई हैं।जिसके बाद पुलिस उक्त स्थल पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।उन्होंने कहा कि जांच के दौरान घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस , एक खोखा और बम के अवशेष बरामद किए गए है। उन्होंने कहा कि घटना की हर पहलुओं पर जांच की जा रही है अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *