बेंगाबाद । ताराजोरी मुखिया प्रतिनिधि रमेश वेसरा ने ताराजोरी जनवितरण प्रणाली दुकान में पीडिस कार्डधारियों के बीच धोती लुंगी साडी का वितरण किया । रमेश वेसरा ने कहा सरकार की और से पीडिएस लाभुको को इसका लाभ मिल रहा है । मौके पर मोनोवा देवी बडकू वेसरा के अलावे कार्डधारी राजमुनी टुडू , लोगो हेंबरम, हिरामनी किस्कू , रसीदा हेंबरम , मुनिका किस्कू सहित कई थे ।
Categories: