भुली में विकास कार्य को लेकर विधायक की विश्वनीयता क्यों घट रही


भुली। धनबाद में सांसद विधायक और मेयर के साथ भुली के पार्षद सभी भाजपा से हैं । विकास को लेकर दावा भी किया जाता है और भुली क्षेत्र में विकास कार्य को लेकर बहुत कुछ किया भी गया है। मामला सड़क बिजली पानी नाली भवन अस्पताल से जुड़ी हो बेहतर पहल की गई। लेकिन पिछले कुछ समय से विधायक राज सिन्हा के विकास कार्य की विश्वनीयता घट रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है कि धनबाद विधायक राज सिन्हा जिस भी विकास कार्य की पहल करते हैं उसमें अड़चन आ जाती। इसके पीछे विधायक की लोकप्रियता को कम करने या फिर झूठा सपने दिखाने जैसे तथ्य शामिल हो सकता है।

केस -1 जेबीएनएल कार्यालय का उद्घाटन


भुली में जेबीएनएल का कार्यालय उद्घाटन भुली क्षेत्रीय अस्पताल परिसर में धनबाद विधायक राज सिन्हा ने तामझान के साथ किया। कुछ आवासों में लाइन भी जोड़ा गया। लेकिन जेबीएनएल भुली में अपना उपभोक्ता बढ़ाता इस सेवा पर रोक लग गई। भुली में बिजली सुविधा बहाल करने की योजना अधर में लटक गई।

केस – 2 विवाह भवन का शिलान्यास


भुली के वार्ड 15 में विवाह भवन निर्माण को लेकर राज सिन्हा ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया था। जिसके बाद एक महिला के विरोध करने पर विवाह भवन का कार्य रोक दिया गया। विधायक ने पहल की मगर विवाह भवन नही बना। जबकि वार्ड 15 के विवाह भवन का स्थल सरकारी है। सभी दस्ताबेज जमा करने के बाद भी विवाह भवन नही बना । अंदरखाने चर्चा है कि पैरवी कर के नगर आयुक्त से विवाह भवन रोकने को बोला गया। अब सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने संज्ञान लेकर नगर आयुक्त को पत्र लिखा है।

केस – 3 अटल स्मृति पार्क का शिलान्यास


भुली न्यू मार्केट के समीप अटल स्मृति पार्क का उद्घाटन धनबाद विधायक राज सिन्हा व बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने की। शिलापट्ट पर सांसद का नाम नही होने को लेकर हंगामा हुआ और समीरन दत्ता का पुतला तक जला दिया गया। जिसके बाद शिलापट्ट हटा दिया गया। पार्क निर्माण में 4 माह का समय दिया गया था। मगर 6 माह बीत जाने के बाद भी ठेकेदार ने पार्क निर्माण का कार्य पूरा नही किया है।

केस – 4 भुली के जल मीनार से जलापूर्ति का मामला


भुली में दो जल मीनार एक बुधनी हटिया व दूसरा डी ब्लॉक में बना। मगर जलापूर्ति नही हुई। एक वर्ष पहले रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने जब जल मीनार पर चढ़ कर आंदोलन किया। तब धनबाद विधायक राज सिन्हा ने दावा किया कि तीन से चार माह में जलापूर्ति चालू हो जाएगा। जिसके बाद आंदोलन खत्म हुआ। मगर इस दावे के साल भर बाद भी जल मीनार से जलापूर्ति नही हो सकी।

धनबाद विधायक राज सिन्हा भुली में कई योजना दी । मगर जिस योजना का शिलान्यास किया उस कार्य का पूरा न होना चर्चा का विषय बना हुआ है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *