जिला संवाददाता तुषार शुक्ला
गोला गोकरननाथ खीरी 3 जुलाई को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की मासिक बैठक संगठन कोषाध्यक्ष दुलीचंद वर्मा के आवास पर की गई बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखें परसादी लाल गौतम ने कहा एक तो हमारा बकाया गन्ना भुगतान अब तक नहीं हो पाया है दूसरी तरफ बिजली बिल जमा ना होने के कारण हमारे हमारे सिंचाई कनेक्शन की विद्युत लाइन अब तक सही नहीं की गई जिसका प्रार्थना पत्र भी दे चुका हूं अधिकारी कहते हैं पहले बिजली बिल जमा कीजिए जब पैसा नहीं है तो बिजली बिल कहां से जमा किया जाए जबकि माननीय मुख्यमंत्री जी ने सिंचाई कलेक्शन की बिजली मुफ्त देने का वादा किया था श्री रोशनलाल वर्मा ने कहा विद्यालय खुल चुके हैं विद्यालय में फीस जमा करने के लिए किसानों के पास पैसे नहीं है बकाया गन्ना भुगतान ना होने के कारण किसान काफी परेशान हैं संगठन उपाध्यक्ष सरदार हरी सिंह ने कहा आवारा जानवरों से किसान काफी परेशान है अस्थाई गौशाला से किसानों की समस्या समाधान नहीं हो पा रही है उत्तर प्रदेश सरकार कोई स्थाई समाधान निकालें जिससे किसानों की फसल सुरक्षित रह सके और पशुपालन लाभ का धंधा बने रामसनेही वर्मा ने कहा पिछले वर्ष चीनी मिल बंद होने पर गन्ना मूल्य का निर्धारण किया गया उत्तर प्रदेश सरकार चीनी मिल चालू होने से पहले गन्ना मूल्य कम से कम ₹450 प्रति कुंतल की घोषणा करें जिससे किसान राहत की सांस ले सकें संगठन महासचिव राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा बरसात शुरू होने को है लखीमपुर खीरी तराई क्षेत्र है हर वर्ष बरसात के समय शारदा नदी का बंधा कट जाता है जिससे किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो जाती है जिला अधिकारी महोदय संज्ञान ले बंधे का कटान रोकने के लिए पहले से राजस्व विभाग कृषि विभाग और पुलिस बल सहित संयुक्त टीम बनाकर बंधे की निगरानी कराई जाए यहां कमजोर बंधा है उस पर पहले से ही मिट्टी और पत्थर डालकर मजबूत बनाया जाए जिससे किसानों की फसल बाढ़ में बर्बाद होने से बच सकें जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित ने कहा किसानों की निस्वार्थ लड़ाई लड़ने वाले किसान मसीहा सरदार वीएम सिंह जी करोड़ों किसानों की दुआओं से आज स्वस्थ है जिन्होंने हमेशा किसानों के हितों के लिए स्वास्थ्य खराब होने की फिक्र नहीं की और किसानों की सेवा में निरंतर लगे रहे जिन्होंने कभी किसानों के नाम पर राजनीति नहीं की सिर्फ सेवा नीति अपनाई आज किसान विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है जब तक बजाज ग्रुप गोला पलिया खंभारखेड़ा का मैं ब्याज सहित संपूर्ण भुगतान नहीं हो जाता तब तक कर्ज वसूली से रोक लगाई जाए चाहे बैंकों का कर्ज हो चाहे बिजली बिल हो या समितियों का कर्ज किसान को साहूकारों के कर्ज के दलदल में भी फंसा हुआ है मजबूरी बस मोटे ब्याज पर साहूकारों से भी कर्ज ले रखा है आप सभी साथियों की समस्याएं शीघ्र ही ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय को भेजी जाएंगी समस्या समाधान ना होने पर जरूरत पड़ने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की भी शुरुआत की जा सकती है आवारा जानवरों से फंसलों के नुकसान को बचाने के लिए शीघ्र ही एक सुझाव पत्र मुख्यमंत्री महोदय को सौंपा जाएगा किसानों की समस्याओं के लिए हर संभव समय दान करूंगा और अपने हक के लिए मजबूती से लड़ूगाअगले माह की मासिक पंचायत 3 तारीख को गन्ना विकास समिति को लाने की जाएगी संगठन की बैठक में लालता प्रसाद वर्मा श्रवण कुमार यादव धर्मेंद्र कुमार वर्मा आशीष शुक्ला दिनेश कुमार रोशन लाल वर्मा राजेश कुमार मिश्रा राजेंद्र कुमार सुरेश चंद राकेश कुमार मिश्रा सत्येंद्र कुमार कुलदीप कुमार मिश्रा जसकरण लाल गौतम ओमप्रकाश यादव लाल अवस्थी सगीर अहमद अमित कुमार गोधन लाल बाल गोविंद वर्मा दुलीचंद वर्मा श्री कृष्ण विकास कुमार इंद्रपाल राजेंद्र प्रसाद वर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।।