हज यात्रियों का 3212 के लिए रवाना – जिलाधिकारी

गया। हज यात्रियों का पुरा जत्था बिहार के गया से हज यात्रियों की रवानगी पूरी हो गयी है।पूर्व से निर्धारित समय से एक दिन पहले ही सभी यात्री मक्का मदीना के लिए रवाना हो चुके हैं।जिला पदाधिकारी डॉ० तयागराजन एस०एम० ने कहा कि गया हवाई अड्डा से 3212 यात्री हज के लिए रवाना हुए हैं। 3212 हज यात्रियों में पुरुषों की संख्या 1840 थी जबकि महिलाओं की संख्या 1374 थी, नोडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि विगत वर्षों के तुलना में इस वर्ष कई विशेष व्यवस्थाएं जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन के आदेशानुसार किए गए थे।इस बार गया हवाई अड्डा पर महिला हज यात्रियों के लिए पहली बार महिला हेल्प डेस्क बनाया गया था।जिसमें महिला टीचरों के प्रति नियुक्ति की गई थी और वह महिला हज यात्रियों की सेवा कर रही थी , महिला हेल्प डेस्क बनाए जाने का हज यात्रियों ने भी स्वागत किया था। इस बार रात्रि में ही हज यात्री पटना हज भवन से गया हवाई अड्डे पर पहुंच रहे थे, जिनके खाने से लेकर आवासन तक की व्यवस्था की गई थी। पहली बार तीन पंडाल दो छोटे और एक बड़ा जर्मन पंडाल बनाए गए थे जिसमें 500 से अधिक लोगों के विश्राम एवं प्रार्थना करने की जगह थी , महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग पंडाल थे। इसके साथ ही इस बार पीएचडी और एयरपोर्ट अथॉरिटी के जरिए बनाए गए शौचालय के अलावा नगर निगम की ओर से तीन मोबाइल टॉयलेट भी रखा गया था ।गर्मी और हिट वेब को देखते हुए पीने के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था काफी मात्रा में की गई थी पीएचडी विभाग की ओर से चिल्लर आर ओ वाटर मशीन के अतिरिक्त वाटर एटीएम मशीन और 24 घंटे से ज़्यादा पानी को ठंडा रखने वाले दो बड़े टैंकर सुधा डेरी से मंगवा कर रखे गए थे।जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं को देखकर हज यात्री भी काफी प्रसन्न थे , हज यात्रियों को छोड़ने आने वाले संबंधियों ने भी जिला प्रशासन के कार्य की सराहना की है , मधुबनी से आए मौलाना वसी बरकाती ने जिला प्रशासन की व्यवस्था पर कहा कि यहां की व्यवस्था में कुई कमी नही है। खास बात ये है कि यहां की व्यवस्था में बूढ़े उम्रदराज़ लोगों का ख्याल रखा गया है ।कंट्रोल रूम ,मे आई हेल्प यू, हेल्थ शिविर एवं यहां हज यात्रियों के सेवा और व्यवस्था में लगे सभी सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारी और रजाकार जो सिविल सोसाइटी की तरफ से आकर हज यात्रियों की सेवा करते हैं उनका व्यवहार बड़ा अच्छा है, हाजियों की सेवा में वह तत्पर रहते हैं जिला प्रशासन की बेहतर व्यवस्था के लिए जिला पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं , ज़िला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन को बधाई देते हुए हज यात्रियों ने कहा के जिला प्रशासन ने इस बार ऐसी व्यवस्था की थी कि उन्हें कहीं से भी कुई कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ा, हज यात्रियों की सेवा में लगे सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारी और रज़कारों ने हज यात्रियों की श्रद्धा के साथ सेवा की है बिहार हज कमिटी के चेयरमैन अब्दुल हक ने गया हवाई अड्डे पर जिला प्रशासन और गया एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से की गई व्यवस्थाओं की सराहना की है। चेयरमैन ने कहा कि उम्मीद से ज्यादा जिला प्रशासन ने यहां व्यवस्था की है इसके लिए जिला अधिकारी डॉक्टर त्यागगराजन बधाई के पात्र हैं जिन्होंने हज यात्रियों के लिए अच्छी व्यवस्था की थी ।गाय हवा हवाई अड्डे पर हज यात्रियों की सेवा में लगे सरकारी कर्मचारियों एवं अधिकारियों खास कर ज़िला प्रशासन की तरफ से बनाए गए हज नोडल अफसर जितेंद्र कुमार , एयरपोर्ट के नोडल अफसर सैयद तनवीर अशरफ की भी सराहना की और कहा कि यह सभी श्रद्धा भाव एवं पूरी लगन और मेहनत से हज यात्रियों की सेवा की है जिसके लिए हज भवन पटना शुक्रगुजार है।गया के रजकारो ने भी ज़िला प्रशासन एवं जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन, गया एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर बनकजीत साहा , सीआईएसफ के कमांडेंट बलबीर कुमार सिंह और एयरपोर्ट के सभी कर्मचारियों एवं सीआईएसएफ के जवानों एवं अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया की सभी ने मिलकर जिला प्रशासन और हज कमेटी का सहयोग किया जिसकी वजह से अच्छे और शांति पूर्वक हज आप्रेशन 2023 संपन्न हुआ है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *