महुदा / महुदा के अंतर्गत मौजा-‘राधानगर’ में ग़ैरावाद भूमि जिसका खाता संख्या-64 प्लॉट- 533 है ,जिसमे भूमाफियाओं एवं दलालो द्वारा सरकारी ग़ैरावाद भूमि को गलत तरीके से खरीद बिक्री एवं कब्जा कर घर बनाने का कार्य पूरा जोर- शोर से किया जा रहा है और स्थानीय लोगों ने यह आरोप लगाया है कि स्थानीय मुखिया एवं बाघमारा BDO द्वारा बिना किसी जांच के उस भूमि में PM आवास भी बनवाया जा रहा है और जिसमे बाघमारा अंचल अधिकारी मौन धारण किये है उन्हें ये सब दिखयी नही दे रहा है या तो न देखने का बहाना कर रहे है।
Categories: