बेंगाबाद . बेंगाबाद प्रखंड के मधवाडीह पंचायत सचिवालय में गुरूवार को चौपाल कार्यक्रम शिविर आयोजित किया गया । मौके पर कल्याण पदाधिकारी रिना कुमारी , मुखिया सदीक अंसारी , पूर्व पंचायत समिति सदस्य अब्दुल वाहिद खान , रोजगार सेवक संतोष त्यागी , उप मुखिया प्रतिनिधि मो मेराज आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्धाटन विधिवत रूप से किया गया । कार्यक्रम में बताया गया महिलाओ को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा । वहीं 66 युवती व महिलाओं को प्रशिक्षण हेतु आई कार्ड दिया गया। साथ ही शिविर में 60 ने आवेदन जमा की । स्थानीय मुखिया सदीक अंसारी ने कहा महिलाओं को सिलाई कढाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा । ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार पाकर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके । शिविर में उपस्थित लोगो ने अपनी अपनी बातो को रखा । मौके पर पिंकु तुरी , ताजमुल अंसारी , इसतेखार खान , लेयाकत खान आदि थे ।