लोयाबाद – अशोक कुमार
लोयाबाद। पुटकी थाना क्षेत्र के न्यूड्रिप वन्द माइन्स जो की लोयाबाद कोलियरी के अर्न्तगत पडता है वहाँ कुछ अवैध करोवारीयो के द्वारा अवैध मुहाना खोल कर कोयला निकालने का प्रयास किया गया जिसका खबर चलाने से राँची एक्सप्रेस के रिपोटर उमेश चौधरी को मोवाइल नम्वर 9304871192 से जान से मारने की धमकी दी गई वही उमेश चौधरी ने लोयाबाद थाना मे लिखित शिकायत देकर अविलम्ब गिरप्तारी की मांग की है दरअसल मामला लोयाबाद कोकप्लांट का है जहॉ पहले बीसीसील का माइन्स चलता था जो कई वर्षों से बन्द है इसी माइन्स पर कुछ लोग की नजर पड़ी हैं जिसको लेकर अवैध कोयला कारोवारियो की लगातार इन क्षेत्रों मे चहल कदमी देखी जाती है इससे पहले भी इसी मुहाने को कुछ महीने पहले खोला गया था उसे बीसीसील ने 23 मार्च को मुहाने को डोजरिंग करके भरा गया था लेकिन फिर उसी मुहाने को एक बार फिर खोलने का प्रयास किया गया जिसका खबर चलाने पर लोयाबाद के रिपोटर को जान से मारने की धमकी उमेश चौधरी के मोवाइल पर दी गई जिसकी लिखित शिकायत लोयाबाद थाना मे दी गई है वही लोयाबाद थाना प्रभारी विकास कुमार यादव ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है आगे की जो भी कार्यवाई होगी उसे किया जाएगा