राँची: रिक्शा में पानी लिए जा रहा रिक्शा चालक अचानक रांची के पंडरा बाजार समिति के पास बेसुध होकर गिर पड़ा। वह लगभग आधे घंटे तक उसी अवस्था में पड़ा रहा। लेकिन कोरोना के भय से उसे पानी देने या उठाकर अस्पताल भेजने की जहमत किसी ने नहीं उठाई। न ही किसी ने एंबुलेंस को फोन किया। लोग दूर से ही उसे देखते रहे, कुछ लोग तस्वीरें भी उतारते रहे।
करीब आधे घंटा तक पड़े रहने के बाद पुलिस की पीसीआर टीम वहां पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस को बुलवाया और उसे अस्पताल भेजा।
Categories: