धनबाद। रमजान उल मुबारक का महीना सुरु हो गया और शहरी के साथ अब रमजान के रोजा रखा जाएगा। मुसलमान भाइयों के लिए रमजान के पवित्र महीना रोजा रखने और जरूरत मंदों के बीच दान करने और विश्व मे शांति भाईचारा की कामना की जाएगी।
धनबाद के लोयाबाद के कांग्रेस नेता सह लोयाबाद मुस्लिम कमिटि के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने रमजान के पाक महीना पर बधाई देते हुए कहा कि अल्लाह को याद करने और मानवतावादी विचारों के साथ रमजान के महीने में जरूरत मंदों को मदद और समाज मे अमन चैन की कामना करता हूँ। अल्लाह सभी को बरकत दे और लोग भाईचारे के साथ रमजान के पवित्र माह में एक दूसरे के साथ खुशियां बांटे। इम्तियाज अहमद ने पवित्र रमजान माह पर सभी को बधाई दी।
Categories: