झरिया,असलम,अंसारी
झरिया। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह टाटा न्यू कॉलोनी के रहने वाले 39 वर्षीय एसआईएस के निजी सुरक्षा प्रहरी सुरजीत सिंह मेहरा रहस्यमय ढंग से मंगलवार की रात से गायब है। पत्नी सोनी कौर ने थाना में शिकायत दर्ज थे। किया है। उसने कहा कि मंगलवार की रात अपने परिचित विकाश सिंह नामक दोस्त की शादी सालगिरह में भूतगड़िया गए हुए दस बजे रात्रि को उन्हें डिगवाडीह बाजार में देखा गया परंतु घर वापस नही आए । सोनी की शादी 2018 में सुरजीत के साथ हुई थी। उनका एक तीन वर्षीय पुत्र करण सिंह है। थाना प्रभारी विनोद उरांव ने बताया कि सुरजीत के मोबाइल फोन का लोकेशन का पता लगाया जा रहा है, जल्द ही बरामद कर लिया जायेगा ।
Categories: