संयुक्त ग्रामीण एकता मंच 30 अप्रैल को करेगी खेमका का चक्का जाम

निचितपुर। ईस्ट बसूरिया में संयुक्त ग्रामीण एकता मंच द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन कर आगामी 30 अप्रैल को ईस्ट बसूरिया कोलियरी अंतर्गत संचालित खेमका प्राइवेट लिमिटेड के आउटसोर्सिंग का चक्का जाम को लेकर पत्रकारों को जानकारी दी गई।
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मानिक बाउरी ने कहा कि संयुक्त ग्रामीण एकता मंच के बैनर तले पूर्व में प्रबंधन को पत्राचार के माध्यम से स्थानीय बेरोजगार युवकों को नियोजन नीति के तहत 75 फीसदी स्थानीय युवकों को रोजगार देने की मांग की थी। साथ ही रैयतों को समय पर मुवावजा देने व कोयला उत्पादन क्षेत्र में प्रभावित लोगों को जन सुविधा की मांग की गई थी। लेकिन प्रबंधन द्वारा अनदेखी व सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
मानिक बाउरी ने बताया कि आगामी 30 अप्रैल को खेमका प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का चक्का जाम किया जाएगा। इस आंदोलन में स्थानीय ग्रामीण, रैयत व स्थानीय बेरोजगार युवक जिला परिषद क्षेत्र संख्या 16 के सदस्य इसराफिल उर्फ लाला के नेतृत्व में आंदोलन करेंगे।
मानिक बाउरी ने कहा कि चक्का जाम आंदोलन में अगर कोई नुकसान होता है तो उसकी जबाबदेही ईस्ट बसूरिया कोलियरी प्रबंधन व खेमका प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंधक की होगी।
मानिक बाउरी ने कहा कि स्थानीय बेरोजगार युवकों व रैयतों का हकमारी किसी कीमत पर स्वीकार नही करेंगे। और स्थानीय ग्रामीणों के अधिकार के लिए हर सम्भव लड़ाई लड़ी जाएगी।
मौके पर गुड्डू सिंह, राजेंद्र दत्ता, मनोज दास, राजन कुमार, दीपक पासवान, गोर बाउरी, बबन बाउरी, मिथुन बाउरी, विक्रम बाउरी, दयानन्द बाउरी, रामा भुईयाँ,क्रम बाउरी, सूरज बाउरी, उमेश बाउरी आदि मौज़ूद थे.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *