उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा के लिए डॉ विकास कुमार व् डॉ सुष्मिता कुमारी सम्मानित
धनबाद। धनबाद जिला स्कूल में झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत असर्फी अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क दंत चिकित्सा केम्प का आयोजन किया गया। निःशुल्क दंत चिकित्सा केम्प का उद्घाटन धनबाद विधायक राज सिन्हा असर्फी अस्पताल के सीईओ हरेंद्र सिंह व डॉ विकास कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि निःशुल्क दंत चिकित्सा केम्प का आयोजन बच्चों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। बच्चों को जागरूक बना कर दंत सुरक्षा के लिए प्रेरणादायक अभियान के लिए डॉ विकास कुमार व डॉ सुष्मिता कुमारी का योगदान सराहनीय है। स्कूलों में ऐसे आयोजनों को बढ़ावा मिलना चाहिए और इस मुहिम में असर्फी अस्पताल का सहयोग मिला आगे भी असर्फी अस्पताल की ओर से ऐसे आयोजन को सहयोग व समर्थन मिलता रहे जिससे बच्चे लाभान्वित होते रहे।
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से डॉ विकास कुमार व डॉ सुष्मिता कुमारी को स्वस्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रस्सति पत्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
निःशुल्क दंत चिकित्सा केम्प में लगभग 400 बच्चो का दंत परीक्षण किया गया। डॉ विकास कुमार ने बताया कि छोटे उम्र में बच्चे ब्रश करने में आनाकानी करते हैं, आलस करते हैं ऐसे में कैविटी की समस्या होती है। दांत सड़ने व गंध की समस्या हो सकती है। ऐसे में दांत खराब हो जाता है दर्द की भी समस्या हो सकती है। बच्चों को खास कर कम उम्र के बच्चो को नियमित दांतो की जांच करवानी चाहिए।