कतरास। फुलारीटांड़ के माथाबाँध बस्ती में शिव मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर भूमिपूजन किया गया।वर्षो पुराने इस मंदिर की हालत काफी जर्जर हो चुकी थी।जिसको लेकर ग्रामीणों की यह इच्छा थी कि मन्दिर को फिर से बनाया जाय।आज इस मौके पर बाघमारा विधायक ढुलू महतो की धर्मपत्नी साबित्री देबी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर भूमिपूजन में भाग लिया।इस मौके पर माथाबाँध के कई प्रबुद्ध नागरिक भी उपस्थित रहे।सभी ग्रामीणों के सहयोग से मन्दिर का जीर्णोद्धार होना है।जिसको लेकर तय योजना के तहत जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
Categories: