कतरास., श्री श्री सार्वजनिक काली मंदिर राजातालाब के वार्षिक महोत्सव के पर रविवार को दूसरे दिन यज्ञआचार्य पंडित विमल बनर्जी के देखरेख में प्रातः महा चंडी पाठ, मां काली का महा स्नान एवं हवन किया गया, हवन हराधन बनर्जी, विमल बनर्जी, उदयभानू बनर्जी, काजल बनर्जी, आदि पंडितों के देखरेख में किया गया. कल शाम काली अमिर मां नाटक का मंचन किया गया. जिसमें पुरूलिया से आए कलाकार जयंतो सूत्रधर, नित्यानंद मुखर्जी ने शानदार अभिनय कर दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया. देर रात डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में हरधान मोदक, योगेंद्र रवानी,
दिगंबर लाहकार, राजकुमार प्रमाणिक, अमर सेन,निरंजन महतो, लालू महतो, जतिन चक्रवर्ती, धनेश्वर महतो, समर महतो, पुषु महतो, सुनील रवानी, दीपू रवानी,महादेव रवानी, संजय रवानी ,राजू महतो पवन महतो दीपक महतो समीर रवानी,मंजीत दे, शास्त्री लाहकार,भारत, मिंटू चंद्रा,काजल चंद्रा, पंकज पटवा आदि की भूमिका सराहनीय रही.