धनबाद, झरिया। मुसलमान भाइयों का पाक पवित्र महीना का आगाज हो गया है। रमजान उल मुबारक का महीना प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माहे रमजान के मौका पर लोगों को शहरी करना है और रमजान शरीफ का पहला रोजा के मौका पर इबादत शुरू हो जाएगा जिसमें पवित्र पुस्तक कुरान शरीफ अधिक से अधिक लोगों को तिलावत करना है एवं देश दुनिया के लिए एवं सभी समुदाय के लोगों के लिए अमन चैन सुकून की दुआ करेंगे। पवित्र महीना में निर्धन असहाय व्यक्तियों के लिए अधिक से अधिक दानपुर करना होता है, लोग बढ़-चढ़कर अपने लिए एवं रोजेदारों के लिए रोजा खोलने के लिए बड़ी ही ध्यान पूर्वक रोजेदारों को रोजा खुल आने के लिए व्यवस्था करते हैं जगह जगह इफ्तार पार्टी का भी आयोजन किया जाता है जिससे रोजेदार के अलावा पूरे देश में रमजान उल मुबारक का महीना की मौके पर आपसी भाईचारे की का पैगाम दिया जाता है। इस महीना में नमाज़ तरावीह अदा की जाती है और हमेशा दूसरे को अधिक ध्यान दिया जाता है, इसलिए मुस्लिम संस्थाओं के लोग समाजसेवी का भी हर स्तर से रोजेदारों के लिए सहयोग करते हैं.