गया: गया महानगर बिसार तलब स्थित अपने आवास पर शनिवार को समाजसेवी सह युवा जदयू नेता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने अपनी मां की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर 151 ब्राह्मणों को स्वरूची भोजन कराया। इसके उपरांत कुमार गौरव अपने बड़े भाई कुमार गौतम और अपने पिता जी अशोक लाल के साथ मिलकर सामूहिक तौर पर जरूरतमंदों के बीच वस्त्र एवं भोजन का वितरण किया। समाजसेवी कुमार गौरव ने बताया कि अपनी माता स्वर्गीय माधुरी देवी के दूसरे पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। उन्होंने बताया की मेरी मां बहुत ही दान पुण्य में विश्वास करती थीं अपने हाथों से जरूरतमंदों को दान दिया करती थीं, उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हमलोगों ने जरूरतमंदों को मां की पुण्यतिथि पर भोजन कराया तथा जरूरत की सामग्रियों का वितरण किया।
आगे उन्होंने बताया की पटना गया रोड स्थित सामाजिक संस्था ब्लाइंड केंद्र पर जाकर तमाम बच्चों को वस्त्र, एवम भोजन कराया और कहा कि इससे बड़ी श्रद्धांजलि मां के लिए और क्या हो सकती है।
स्टेशन के पास भी गरीब व प्रवासी मजदूरों के लिए भंडारे का आयोजन किया। श्री गौरव ने कहा माता जी ने भी हमेशा गरीबों की सेवा की। उनके संस्कारों से ही हमें भी यह प्रेरणा मिली है कि हम भी गरीबों की मदद करें।