गया। नगर विधायक डॉ० प्रेम कुमार की अध्यक्षता में आम जनों के सुविधा एवं शहर के विकास हेतु विभिन्न प्रकार के विकास कार्य की अद्यतन स्थिति के संबंध में विभागों एवं कार्यकारी एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ समाहर्ता के गोपनीय कार्यालय सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई है।
मुख्य रूप से गया शहरी क्षेत्र के सभी घरों में गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत पेयजल व्यवस्था उपलब्ध करवाना, नए निर्मित ओवरहेड रिजरवायर को चालू करवाना, सभी नए बसावट वाले टोलो में भी पानी पहुंचाना, वाटर लीकेज की समस्या को दुरुस्त करवाना, विभिन्न सरकारी विद्यालयों के खाली पड़े जमीन में चारदीवारी निर्माण करवाने, विद्यालयों में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने, शहरी क्षेत्र में जितने भी पार्क हैं उसे सौंदर्यीकरण करने, खेल को बढ़ावा देने, हिट वेब से बचाव की तैयारियां, अत्यधिक गर्मी को देखते हुए वन विभाग द्वारा अधिक से अधिक पौधारोपण करने की व्यवस्था, बरसात के पहले सभी बड़े एवं छोटे नालों के उड़ाही सहित अन्य विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा बैठक की गई है।
जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार का स्वागत करते हुए बताया कि हर घर गंगा जल योजना के तहत वर्तमान समय में कुल 36 वार्डो के 53000 घरों में पानी सप्लाई दी जा रही है।जिसमें 06 वार्ड मानपुर के क्षेत्र भी शामिल है। डेल्हा के क्षेत्र में ओवरहेड टैंक के स्ट्रक्चर निर्माण एक माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। रामशिला में वाटर सप्लाई कार्य एक माह में पूर्ण कर ली जाएगी। आजाद पार्क में वाटर सप्लाई अप्रैल अंतिम दिनों से प्रारंभ कर दी जाएगी। सिंगरा स्थान ओवरहेड टैंक में जल संसाधन विभाग द्वारा एक विशेष प्रकार का मशीन लगाया जा रहा है, जिसके पश्चात उस ओवरहेड वॉटर टैंक से प्रवाहित अंतिम घरों तक पानी को पूरी प्रेशर के साथ सप्लाई मिले इसके लिए कार्य की जा रही है। विधायक ने मुरली हिल पानी टंकी को साफ कराने की बात कही गई है पूरे शहर के लोगों को गंगाजल का पानी मिले यह सुनिश्चित करावे। जिला पदाधिकारी ने विधायक को अवगत कराया कि गंगाजल के पानी आने से ग्राउंड वाटर जो लगभग 78 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी की बचत हो रही है। वर्तमान में सरफेस वाटर का ही प्रयोग हो रहा है।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व के समय में मुरली हिल जैसे वाटर क्राइसिस वाले क्षेत्र में पानी सप्लाई नहीं होती थी।परंतु हर घर गंगा जल योजना के तहत उस क्षेत्र में भी पानी सप्लाई करने हेतु पूरी तैयारी की जा रही है।
विधायक ने बताया कि महारानी रोड में कुमार कॉलोनी से बांग्ला स्थान से थोड़ा आगे के क्षेत्र में पाइपलाइन नहीं पूछा गया है। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बुडको को तुरंत जांच करने का निर्देश दिए गए हैं। नए बसावट वाले टोलो में पाइप लाइन बिछाने हेतु कार्य योजना तैयार करें। वैसे घर जो गंगाजल पानी हेतु छूटे हुए हैं उनका अच्छे तरीके से आकलन करते हुए पाइप लाइन बिछाने का कार्य करें। वार्ड संख्या पांच, वार्ड संख्या 6 एवं वार्ड संख्या 22 के कुछ स्थानों में पानी सप्लाई बंद है इसे अविलंब ठीक करवाने का निर्देश दिए हैं।
शहरी क्षेत्र के सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में भी गंगा का पानी जाए इसके लिए विभाग स्तर से पत्राचार करते हुए मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए कार्य योजना तैयार करें। देवघाट में तीर्थ यात्रियों को पेयजल की व्यवस्था मिले इसके लिए स्टैंड पोस्ट के माध्यम से गंगा पानी पहुंचा दे एवं वैकल्पिक रूप में निगम द्वारा पूर्व में किए गए बोरिंग के माध्यम से भी देवघाट में पेयजल व्यवस्था सुचारू करें। देवघाट में पर्याप्त संख्या में नल का टैप लगावे।
गयाजी डैम के समीक्षा के दौरान विधायक ने श्मशान घाट से रबड़ डैम तक पाथवे में टूटे हुए टाइल्स को रिपेयर करवाना सुनिश्चित करें। गयाजी डैम में जमा पानी दूषित ना हो इसके लिए विभाग से समन्वय स्थापित कर आधुनिक बेस्ट टेक्नोलॉजी का मशीन लगावे जिससे जमा पानी प्यूरिफाई हो सके। इसके साथ ही गयाजी डैम को रखरखाव एवं मेंटेनेंस पॉलिसी की भी जानकारी ली गई है। नगर निगम तथा स्थानीय लोगों को कहा कि पूजन सामग्री को नदी में प्रवाहित ना करें इसके लिए लोगों को विशेष जागरूक करने की आवश्यकता है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि पितृपक्ष मेला अवधि में अत्यधिक भीड़ रहती है इस कारण स्काउट एंड गाइड के बच्चों के माध्यम से तीर्थ यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
पाइपलाइन से पानी लीकेज की समस्या पर विधायक ने कहा कि जिस स्थान से लीकेज होने की सूचना आती है उसे तुरंत ठीक करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ आगे कहा कि बिछाए गए पाइपलाइन हेतु काटे गए सड़कों को तुरंत ठीक करवाएं। कार्यपालक अभियंता आरसीडी को निर्देश दिया कि चार दिनों के अंदर पंचायती अखाड़ा वाले मुख्य सड़क को समतल करवाना सुनिश्चित करें। शहरी क्षेत्र में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए नगर आयुक्त ने बताया कि वर्तमान समय में शहरी क्षेत्र में पानी की कोई विशेष समस्या नहीं है। 97 चापाकल की मरम्मत हुई है एवं 132 प्याऊ में से 7 प्याऊ खराब है।उसे मरम्मत करवाया जा रहा है। विधायक ने कहा कि विष्णुपद क्षेत्र में खराब चापाकल को युद्ध स्तर पर मरम्मत करावे। पेयजल की समस्या जिस स्थान से आ रही है उस स्थान पर तुरंत वाटर टैंकर भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
शिक्षा विभाग के समीक्षा के दौरान बताया कि वैसे सरकारी विद्यालय जिनका जमीन चिन्हित है परंतु चारदीवारी नहीं की गई है वैसे विद्यालयों को सूचीबद्ध करते हुए चारदीवारी निर्माण करवाना सुनिश्चित करें। सभी सरकारी विद्यालयों में पेयजल व्यवस्था अच्छा रहे यह सुनिश्चित करावे।
हीटवेव की समीक्षा के दौरान विधायक ने निर्देश दिया कि फिर से बचाव हेतु व्यापक जन जागरूकता अभियान चलावे। सभी अस्पतालों में हीटवेव से पीड़ित मरीजों की समुचित उपचार हेतु पूरी व्यवस्था को दुरुस्त रखें।
विधायक ने जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस वर्ष मानसून सीजन में अधिक से अधिक पेड़ लगवाने का कार्य करें जिससे भविष्य में गया जिला हीटवेव से कम प्रभावित हो सके।जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष मानसून सीजन में पहाड़पुर पहाड़ से मानपुर सिटी स्कूल तक के पहाड़ी क्षेत्रों में पीपल एवं नीम के पेड़ अत्यधिक संख्या में लगाने की योजना चल रही है। इसके साथ ही एनएच 82, एन एच83, स्टेट हाईवे, नेशनल हाईवे में भी अधिक से अधिक पेड़ लगाने पर विचार हो रही है। इस संबंध में आगे बताया कि वर्तमान समय में वन विभाग के पास कुल 20 नर्सरी कार्यरत है। विधायक ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि इस बरसात के पहले शहरी क्षेत्र के सभी छोटे बड़े नालों की सफाई सुनिश्चित करावे। इसके साथ ही बॉटम नाला एवं पंचायती अखाड़ा नाला पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिए हैं। इसके बाद बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा बैठक की गई है।
शनिवार के इस बैठक में जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी गया, नगर आयुक्त गया नगर निगम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन गया, कार्यपालक अभियंता वुडको, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, कार्यपालक अभियंता गयाजी डैम, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।