धनबाद। योगासना एक्सपोर्ट एसोसिएशन की तरफ से यूपी एन आई एस एफ के द्वारा 6 दिन का जज ट्रेनिंग का प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसमें 3 दिन ऑफलाइन और 3 दिन ऑनलाइन का प्रोग्राम आयोजित किया गया। जज ट्रेनिंग प्रोग्राम में तीन राज्य के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं बिहार झारखंड और उत्तर प्रदेश से कम से कम 300 प्रतिभागी भाग लेंगे। जिसमें झारखंड राज्य से कुल 40 प्रतिभागी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। धनबाद से बतौर प्रतिभागी प्रियंका शामिल हैं।
प्रियंका ने बताया कि योगासन में जज के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रतिस्पर्धा में भाग लेना गौरवपूर्ण क्षण है। योग के प्रचार प्रसार की जरूरत है जब लोग तनाव व अनियमितता पूर्ण आहार से कई जटिल बीमारियों से ग्रसित हो रहे। ऐसे में योग का सहारा कारगर साबित होता है। बच्चो में योग करने की क्षमता व दक्षता होती है उसे सही दिशा देने की जरूरत है।
योगासन झारखंड के महासचिव विपिन ने झारखंड से शामिल होने वाले प्रतिभागियों को अग्रिम शुभकामना प्रेषित की है।