लोयाबाद- सिजुआ एरिया 5 के कनकनी कोलियरी क्षेत्र के लोयाबाद थाना अन्तर्गत कनकनी हनुमान बाजार स्थित हिलटॉप आऊटसोसिंग के पास शुक्रवार की रात अज्ञात लोहा चोरो के दल द्घारा बंद चानक को गिराकर लाखो रूपया का स्क्रैप लोहा को ले जाने का प्रयास किया जा रहा था। मौके पर स्थानीय ग्रामीण की सुबह मे जाग जाने से लोहा चोर के दल सभी काटने की सामग्री लेकर भागने मे सफल रहा। जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीण ने लोयाबाद थाना एवं कनकनी कोलियरी प्रबंधक को घटना की जानकारी दिया गया। वही कोलियरी प्रबंधक घटनास्थल पहुंचकर बीसीसीएल के उच्च पदाघिकारी को इसकी जानकारी दिया गया। वही घटना की संबध मे स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि शुक्रवार की रात मे अज्ञात चोरो के दल द्वारा कनकनी कोलियरी के 4 नं० बंद चानक को गैंस कटर से काट कर गिरा दिया गया। जो सुबह होने से पहले ले जाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन ग्रामीण की अहले सुबह मे जाग जाने के बाद जब शौच के लिए इधर आता है तो देखा की चोरो का दल 4 नंबर चानक को काट कर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। वही ग्रामीणों की शोर एवं प्रयास से चोरो का दल लोहा का स्क्रैप छोड़कर अपने साथ काटने का सामग्री साथ लेकर भागने मे सफल रहा। वही कोलियरी प्रबंधक गोपाल सिहं से पुछे जाने पर उन्होने कहा कि बीसीसीएल के उच्चपदाधिकारी की इसकी सूचना दे दी गई है। जिसकी कीमत लगभग लाखो रूपया का होगा।जो जल्द ही कागजी प्रक्रिया के बाद ही स्क्रैप लोहा को ले जाकर लोयाबाद कोलियरी के वर्क शॉप मे रखा जायेगा। वही धटना की जानकारी को लेकर लोयाबाद थाना प्रभारी विकाश कुमार यादव के मोबाईल नंम्बर पर फोन लगाने पर कोई भी जवाब नही दिया गया। और केवल मोबाईल का घंटी बजते रहा।