बेरमो विधानसभा में विकास की लहर 9 करोड़ से बनेंगे पथ- पुलिया व नाली का निर्माण जल्द

बेरमो/राजेश मिश्रा
बेरमो/ बेरमो विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह के द्वारा विभिन्न सात जगहों पर विभिन्न प्रकार की योजनाओं का निर्माण जल्द से जल्द किया जाएगा अपने वादे को पूरा करते हुए जनकल्याण के कुछ कार्य जो बहुत दिनों से लंबित पड़ा हुआ था वह धरातल पर आ चुका है । जैसे कि 8,93,42,900 रुपए की लागत से पथ- पुलिया व ढक्कन तथा नाली निर्माण कार्य जल्द से जल्द होगा इसके लिए झारखंड सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के कार्य प्रमंडल बोकारो द्वारा निविदा निकाल दी गई है इस संबंध में जानकारी देते हुए
अन्य लंबित मामलों को जल्द से जल्द उसे भी पूरा किया जाएगा*।

पहला कार्य- जरीडीह प्रखंड के बाराडीह पंचायत में बहादुर पाइप फैक्ट्री से खाजो नदी के किनारे तक लगभग 02 किलोमीटर तक पथ निर्माण

दूसरा कार्य- बेरमो प्रखंड के अंतर्गत बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन से लेकर छठ घाट तक लगभग 01 किलोमीटर तक पथ निर्माण

तीसरा कार्य- बेरमो प्रखंड के अंतर्गत डीवीसी ऑफिस से अखिलेश सिंह के आवास व बेरमो सिम दुर्गा मंडप होते हुए हीरक रोड तक लगभग 01 किलोमीटर पथ निर्माण l

चौथा कार्य- बेरमो प्रखंड के नप क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर कॉलोनी से बालू बैंकर होते हुए अंगवाली विवाह मंडप(बगीचा) में पुलिया सहित पथ लगभग 03 किलोमीटर तक पथ निर्माण।

पांचवा कार्य- पेटरवार प्रखंड के अंतर्गत चलकारी दक्षिणी पंचायत में कुशलबांध चेचरा चलकारी कालीचरण पथ से रागिनीगोड़ा, मोखापानी काली मांझी आवास होते हुए तेनु नहर पुल तक लगभग 03 किलोमीटर पथ निर्माण ।

छठा कार्य- पेटरवार प्रखंड के खेतको पंचायत में विनोद नायक के दुकान से दरगाह एवं संजय ठाकुर की आवास से दरगाह होते हुए चौकीदार की आवास तक आरसीसी ढक्कन सहित नाली लगभग 02 किलोमीटर का निर्माण ।

सातवां कार्य- पेटरवार प्रखंड के चापी पंचायत मे नहर किनारे से विश्वाटांड सहदेव मांझी आवास होते हुए नदी तक लगभग 01 किलोमीटर पथ का निर्माण

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *