24 घंटे के भीतर डकैती मामले का उदभेदन

, कतरास:. कतरास पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर डकैती मामले का उदभेदन करते हुए चोरी गए मोबाइल ,घटना में प्रयुक्त किया गया बाइक सहित दो आरोपियों को धर दबोचने में सफलता हासिल किया । जिसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया ।

कतरास थाना के दरोगा सह अनुसंधानकर्ता मुनेश तिवारी ने बताया की दो दिन पूर्व श्यामडीह स्थित मानसिंहकुर्वा निवासी सुनील कुमार सिंह के आवास में दिनदहाड़े डकैतों ने हथियार के बल पर बच्चे को कब्जे में लेकर नगदी, मोबाइल व जेवरात समेत 15 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था ।

इस मामले में महज 24 घंटा के अंतराल में श्यामडीह निवासी राजा अंसारी तथा झरिया भागा निवासी शंकर वर्मा को गिरफ्तार कर भदबी के तहत जेल भेज दिया गया ।जेल भेजे गए आरोपियों ने तीन अन्य अपने सागिर्दो का भी नाम बताया है। पकड़े गए उक्त आरोपियों के पास से लूटे गए एक मोबाइल तथा कुछ जेवरात भी बरामद कर लिया गया है । साथ ही लूट में प्रयुक्त किया गया एक अपाची बाइक संख्या jh10 b w 7169 को भी भी जप्त किया है गया है मामला का खुलासा करने में कतरास थाना इन्सपेक्टर सह थाना प्रभारी रंधीर सिंह, अनुसंधानकर्ता दरोगा मुनेश तिवारी तथा थानेदार का अंगरक्षक दीपक सिंह की अहम भूमिका रही ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *