गया पाक रमजान पर्व पर स्वयंसेवी संस्था गुलनार नि:शुल्क महिला सिलाई सेंटर द्वारा मीर अबू सालेह रोड स्थित संस्थान के प्रधान कार्यालय पर शनिवार को छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में 24 छात्राओं ने भाग लिया. गुलनार के संस्थापक-सचिव नीरज कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पांच प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कारों के अलावा दो सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि परिणाम की घोषणा व पुरस्कारों का वितरण संस्थान के प्रधान कार्यालय पर 18 अप्रैल को आयोजित होगा. इस कार्यक्रम के सफल संयोजन में पूनम कुमारी, नंदनी कुमारी, पूनम कुमारी व अन्य अध्यापिकाओं की सराहनीय भागीदारी रही.