प्रतिनिधि – रति रंजन
सरायकेला : पावन धार्मिक नगरी खरसावां के बाजार साई स्थित प्रसिद्द श्री राधा-माधव मंदिर परिसर में आगामी 26 अप्रैल से दो मई तक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के आयोजक सह श्री राधा-माधव मंदिर समिति के मुख्य ट्रस्टी माधव चरण सतपथी ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा ज्ञान सप्ताह की शुरुआत 26 अप्रैल की सुबह कलश यात्रा के साथ की जायेगी. मौके पर क्षेत्र की महिलाओं द्वारा खरसावां के सोना नदी से कलश यात्रा निकाली जायेगी. इसके पश्चात मंदिर परिसर में कलश स्थापना कर पूजा अर्चना की जायेगी. इसी दिन से रोजाना शाम छह बजे श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा. श्रीमद भागवत कथा सुनाने श्रीधाम वृंदावन से कथा वाचक पं पवन कृष्ण गौतम पहुंचेंगे. श्रीमद भागवत कथा के दौरान व्यास पीठ पर राधा-माधव की आरती उतारी जायेगी. कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है. श्रीमद भागवत कथा श्रवण के लिये अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने की अपील की गयी है.