धनबाद। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में लुबी सर्कुलर रोड स्थित पुराना कांग्रेस कार्यालय के गेट के सामने पुराना कांग्रेस कार्यालय को खुलवाने को लेकर लगातार दी जा रही धरना में आज धरना कार्यक्रम के पांचवें दिन गोविन्दपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी की और से धरना दिया गया।
उक्त धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुराना कांग्रेस कार्यालय को खोलने को लेकर प्रतिदिन जिला के सभी प्रखंड/नगर कांग्रेस कमिटी द्वारा प्रतिदिन क्रमवार तरीके से पुराना कांग्रेस कार्यालय के गेट के सामने शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया जा रहा है,इसी कड़ी में आज धरना कार्यक्रम के पांचवें दिन गोविन्दपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार हाडी के नेतृत्व में धरना दिया गया,आगे उन्होंने कहा कि धरना के माध्यम से कांग्रेस कार्यालय नहीं खुलने तक जिला के तमाम सभी कांग्रेसजन द्वारा संकल्प लेते हुए इसी तरह बंद कांग्रेस कार्यालय के सामने निरंतर धरना पर बैठने का काम करेंगे और जब तक राज्य सरकार के द्वारा कार्यालय को खोलने का आदेश निर्गत नहीं हो जाता तब तक कांग्रेस पार्टी इसी तरह निरंतर धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने का काम करेगी और जरूरत पड़ने पर पुराना कांग्रेस कार्यालय खोलवाने को लेकर धनबाद के कांग्रेसजन रांची में धरना प्रदर्शन के साथ जोरदार आंदोलन करेगी,आगे श्री सिंह ने कहा कि धनबाद के कांग्रेसजनों द्वारा लगातार संगठन का मंदिर रूपी कार्यालय खोलने की मांग को लेकर इस चिलचिलाती धूप में लगातार प्रतिदिन धरना दिया जा रहा है उक्त विषयों पर शीर्ष नेताओं को संगठनहित में संज्ञान लेने की दरकार है,आगे श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का सरकार में सहभागिता रहने के बावजूद कार्यालय नहीं खुलने से पार्टी के कार्यकर्ता अपने आप को ठगा एवं उपेक्षित महसूस कर रहे है,आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाओं का कद्र एवं मांग को झारखंड सरकार के कैबिनेट में कांग्रेस के मंत्रियों को चाहिए कि उक्त मामले को अविलंब संज्ञान लेते हुए कैबिनेट में पास करा कर अविलंब बंद कांग्रेस कार्यालय को खोलने का रास्ता प्रशस्त करने में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश सचिव वैभव सिन्हा,बीके सिंह,रमेश जिंदल योगेंद्र योगी, नवनीत नीरज,अक्षयवर प्रसाद,दिनेश सिंह,रामचंद्र शर्मा,अनिल साव,पप्पु कुमार तिवारी,प्रखंड अध्यक्ष मनोज हाडी, सुधांशु शेखर झा,मोईन अंसारी,सतपाल ब्रोका, कुमार गोरव,जाहिर अंसारी,हरेंद्र शाही, विश्वनाथ बाऊरी,टिंकू अंसारी,मधुसूदन पंडित,टिंकू चौधरी,संजय हरिजन,प्रमोद यादव,प्रकाश हाडी, विश्वा हाडी,विशाल कुमार,विकी हाडी,शुभजीत हाडी,दीपक कुमार,बंटी कुमार,प्रदीप दास,प्रकाश दास,झंडू हाडी,रोनक कुमार,साहिल कुमार,कैफ अंसारी,छोटू कुमार,घनश्याम,किशन,कुल्लू,अमित,जीतू,रवि सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे।