निचितपुर। ईद पर्व को लेकर ईस्ट बसूरिया ओ पी परिसर में शांति समिति की बैठक ओ पी प्रभारी उपेन्द्र कुमार के अध्यक्षता में किया गया। बैठक का संचालन लक्ष्मण पासवान ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए मोहलीडीह पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद आज़ाद ने कहा कि रमजान के पाक महीना के बाद मनाया जाने वाला पाक पर्व ईद शांति व सौहार्द के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर को प्रेम व भाईचारा के साथ मनाना चाहिए
वहीं अध्यक्षता करते हुए उपेन्द्र कुमार ने कहा कि ईद का पर्व सौहार्दपूर्ण तरीक़े से मनाया जाना चाहिए। यह प्रेम व भाईचारा का पर्व है। इस मौके पर अगर कोई भ्रामक सामग्री सोशल मीडिया में भेज कर माहौल को बिगाड़ने का या किसी प्रकार का अफवाह फैलाने का प्रयास करता है और माहौल को बिगाड़ता है तो उसके साथ सख्ती से कार्यवाई की जाएगी। ईद पर्व को शांति से मनाया जाय। अगर भ्रामक जानकारी भेजी जा रही है तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें। माहौल बिगाड़ने की इजाजत किसी को नही है।
उपेन्द्र कुमार ने सभी को ईद की बधाई दी और कहा कि अफवाहों को पीछे छोड़ ईद का जश्न सभी के जीवन मे खुशीयां लेकर आवे।
बैठक में ईस्ट बसूरिया क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल थे।