झरिया,असलम,अंसारी।
झरिया। सहारा इंडिया के उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार की भुगतान करने की घोषणा के बाद ही अभिकर्ताओं की यूनियन संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले डिगवाडीह 12 नंबर में कैंप लगाकर जमाकर्ताओं से 200 रुपये फीस की वशूली की जा रही है।तभी जमाकर्ताओं ने यह कहते हुए हंगामा कर दिया कि हमारा पैसा वैसे ही डूबा हुआ है उसकी निकासी को लेकर हमलोग पुनः पैसे का भुगतान नही करेंगे। जमाकर्ताओं में काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुई थी।जिनका शादी विवाह या अन्य कार्यों में पैसा नही मिलने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
वही दूसरी ओर सहारा इंडिया व मोर्चा के नेतृत्व कर्ता मनोहर विश्वकर्मा ने कहा कि मोर्चा के आंदोलन के बदौलत ही केंद्र सरकार को झुकना पड़ा है अब जल्द ही जमाकर्ताओं का पैसा भुगतान किया जाएगा। पैसे मोर्चा द्वारा किए जाने वाले आंदोलन में खर्च को लेकर ली जा रही है