कुंडा के सुप्रसिद्ध डॉ0 संजय कुमार चकाई अशोका अस्पताल में प्रत्येक रविवार को करेंगे मरीजों का इलाज

संवाददाता चकाई जमुई
चुन्ना कुमार दुबे

चकाई :देवघर कुंडा के सुप्रसिद्ध डॉ संजय कुमार चकाई अशोका अस्पताल में प्रत्येक परिवार को मरीजों का इलाज करेंगे उक्त जानकारी अशोका अस्पताल के डायरेक्टर डॉ राजीव रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को दिन के 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक डॉ संजय कुमार द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा. डॉ राजीव रंजन ने बताया कि चकाई के मरीजों को इलाज हेतु देवघर जाना पड़ता था लेकिन डॉक्टर संजय कुमार के यहीं पर आकर इलाज करने से यहां के लोगों को फायदा होगा अब वह आसानी से चकाई में ही डॉ संजय कुमार से अपना इलाज करवा सकेंगे वही अशोका अस्पताल चकाई पहुंचने पर डॉ संजय कुमार का चिकित्सक डॉ राजीव रंजन एवं अस्पताल कर्मचारियों के द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया इस मौके पर अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पूजा राय चिकित्सक डॉ अम्ब्रिस ठाकुर, डॉ आरपी सिंह, डॉ चंदन कुमार के अलावे अस्पताल कर्मी आनंद कुमार मो सम्मर शादाब रामेश्वर दास करण रावत पंकज कुमार विकास वर्मा बुधन यादव चंदन वर्मा श्याम सागर श्रवण वर्मा सोनू झा सबिया किस्कु निशा हेंब्रम गीता देवी टेक नारायण यादव पिंटू कुमार प्रीति हेम्ब्रम मौजूद थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *