निचितपुर। आजसू पार्टी राजगंज मंडल के द्वारा बौआ कला उतरी पंचायत भवन में भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी कर्मबीर शहीद रघुनाथ महतो की तस्वीर पर माल्या अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर सहादत दिवस मनाया।
जिसमे मुख्य रूप से आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नरेश कुमार महतो, जिला सचिव राजेन्द्र प्रसाद महतो उर्फ रिंकू महतो, जिला संगठन सचिव महेंद्र सिंह, आजसू गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि दयानंद महतो बी सी सी एल कुसुंडा, गोपाल रवानी, धनबाद लॉ कालेज के युवा छात्र नेता फूलचंद महतो, भागीरथ महतो, संजीत कुमार निषाद,चंदन कुमार, सरफुद्दीन मिया, बासुदेव महतो आदि पचासों ग्रामीण युवा उपस्थित होकर सहादत को श्रदांजलि दी।सांसद प्रतिनिधि सह आजसू युवा नेता श्री दयानंद महतो ने कहा कि आजसू पार्टी केंद्र एवं राज्य सरकार को प्रथम कर्मवीर अमर सहीद रघुनाथ महतो के सम्मान में जन्म दिन ओर सहादत दिवस को अवकाश घोषित कर सच्ची श्रदांजलि देने का काम करे।