बेंगाबाद। बेंगाबाद में पति से झगड़े के बाद महिला ने कुएं में कूदकर दी जान के मामले में मृतक ललिता देवी के पिता ठेकेदार महतो ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर जान से मारकर कुआं में फेंकने की आरोप लगाया है ।आवेदन में उल्लेख है कि मेरी बेटी के साथ उनके ससुराल वाले मारपीट करता था घटना के दिन भी फोन पर मुझे धमकी दिया गया कि अपनी बेटी को ले जाओ नहीं तो जान से मार देंगे ।मैं जब अपने घर से अपनी बेटी को लेने के लिए बड़कीटांड गांव पहुंचा तो देखा कि वह आंगन में मृत अवस्था में पड़ी हुई है और उनके शरीर में कई जख्म के निशान हैं मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरी बेटी को साजिश के तहत सास ससुर और मेरी बेटी के पति दिलीप यादव ने मारकर कुआ में फेंक दिया है। हालांकि इस मामले मे बेंगाबाद पुलिस ने मृतक ललिता देवी के साथ ससुर दशरथ महतो और पति दिलीप यादव के खिलाफ कांड संख्या 81/2023 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की अनुसंधान में जुटी हुई है।
दूधमुंहे बच्चे की परवरिश कैसे होगी
घटना कैसे हुई फिलहाल पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन मृतक ललिता देवी के 1 वर्षीय दूधमुंहे बच्चे की परवरिश कैसे होगी यह एक विडंबना बनी हुई है आखिर इस मासूम बच्चे का क्या दोष था जिसके सर से मां की ममता छीन गई घटना के बाद बच्चा मां के लिए रो- रहा है फिलहाल 1 वर्षीय बच्चा अंकुश ननिहाल की देखरेख में है।