अमड़ापाड़ा(पाकुड़): जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड में चलने वाली टेम्पू में नहीं कर रहे है सोशल डिस्टेंसिंग पालन. जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने को लेकर लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. फिर भी लोग इसका पालन नहीं करते है. प्रति दिन प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य गांव में टेम्पू चलती है लेकिन टेम्पू चालक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते है. टेम्पू में क्षमता से अधिक यात्री को लोड कर एक गांव से दुसरे गांव ले जाते है और लाते भी है. सभी चालक इस भी नियम को ताख पर रखा कर यात्री को ले जाते और लाते हैं. टेम्पू में सवार यात्री मास्क का भी प्रयोग नहीं करते है. टेम्पू चालक कोरोना वायरस का कोई डर नहीं लगता, टेम्पू चालक, मालिक और स्टेंड किरानी को तो सिर्फ पैसा से मतलब होता हो. आदमी जीवित रहे या मरे इसका इन सभी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता हैं.