धनबाद। भाजपा सांसद धनबाद पशुपति नाथ सिंह राजगंज मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह के निचितपुर पुराना क़वार्टर आवास पहुंचे। जहां सांसद पशुपतिनाथ सिंह का भव्य स्वागत पुष्प गुच्छ देकर रंजीत सिंह व भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया। बीसीसीएल एरिया 5 द्वारा पुराना क़वार्टर के साउथ साइड ओबी डंप तथा बड़ा नाला बनाकर छोड़ दिया जो हवा वायु प्रदूषण से छेत्र ग्रषित हो रहा है। सांसद पशुपति नाथ सिंह ने आस्वस्त किया कि सिजुआ 5 के प्रबंधक से बात कर सी, एम, डी के बैठक में बात रख समस्या का समाधान निकाला जाएगा।मौके पर धनबाद जिला भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा के साथ संजीत सिंह, रमेश महतो अजय निषाद, जशवंत सिंह,रावण मांझी, सुजीत चौधरी, राहुल निषाद, सुनील सिंह, अमरेश,डब्लू,अमन,श्री राम पप्पू साव आदि मौजूद थे।