धनबाद। कतरास राजगंज रोड के सब्जी पट्टी में रेडिमेड दुकानदार मनोज साव के दुकान पर घुसकर अज्ञात लोगों ने किया हमला । हमले में दुकानदार मनोज साव को माथे पर लगी चोट मारपीट करने वालों में एक युवक को लोगो ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले ।मनोज साव ने मारपीट करने वाले के खिलाफ लिखित शिकायत कतरास थाने में दर्ज कराया।
Categories: