झरिया। धनबाद उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमाशंकर सिंह के निर्देश पर शनिवार को उड़नदस्ता वाहन के साथ झरिया में चलाया मास्क-अप कैंपेन।इस अभियान के दौरान उड़नदस्ता वाहन में मौजूद मजिस्ट्रेट और एस आई ने झरिया के 4 नंबर स्टैंड के समीप बिना मास्क के दर्जनों युवक को पकड़ा और कोविड 19 का उलंघन करने के मामले में उड़नदस्ता वाहन में बैठा लिया। पुलिस की इस कार्यवाई से एक युवक भड़क गया और एस आई संतोष रजक के साथ तू तू में में करने लगा।यही नही उस युवक ने अपना परिचय देते हुए कहा कि मैं जेप का जवान हूँ और मैं भी कानून को अच्छी तरह से जानता हूँ । बावजूद इसके उड़नदस्ते मैं मौजूद एस आई ने उस युवक को कहा कि वरीय अधिकारी के आदेश पर यह अभियान चलाया जा रहा है।किसी भी हाल में कोविड 19 का उलंघन करने वालो को बक्सा नही जाएगा।इसके बाद भी युवक अपने दर्जनों साथियों के साथ एस आई से नोक झोंक करता रहा।मामला बिगड़ता देख एस आई ने मामले की जानकारी अपने वरीय अधिकारी को दी । मामले की जानकारी मिलते ही झरिया थाना प्रभारी दल बल के साथ उक्त स्थल पहुँचे लेकिन तब तक वो युवक उक्त स्थल से फरार हो गया।इस संबंध में एस आई ने बताया कि उड़नदस्ता वाहन झरिया के 4 नंबर स्टैंड के समीप कोविड 19 का उलंघन करते हुए दर्जनों युवक को पकड़ा गया था।जिसमे पकड़े गए एक युवक का साथी अपने आप को जेप का जवान बताते हुए नोक झोंक करने लगा।जिसके बाद मामला बिगड़ता देख मामले की जानकारी वरीय अधिकारी को दी।मामले की जानकारी मिलते ही झरिया थाना के प्रभारी दल बल के साथ उक्त स्थल पहुंचे लेकिन तब तक युवक फरार हो गया।उन्होंने कहा कि पकड़े गए युवक द्वारा उस युवक की खोजबीन कर उस पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी ।क्योकि जांच के दौरान यह पता चला कि वो जेप जवान का झूठा परिचय दे रहा था।साथ ही उन्होंने इस अभियान को लेकर लोगो को यह भी संदेश दिया कि कोविड 19 का पालन करे और बढ़ते कोरोना वायरस से खुद को बचाएं।वही इस अभियान में पकड़े गए कुछ युवको ने कहा की कोविड19 का उलंघन करने के मामले में पुलिस ने हम सभी युवकों को पकड़ कर उड़नदस्ता वाहन में बैठा लिया है।और सजा के तौर पर हम सभी को गोबिंदपुर जेप केम्प ले जाया जा रहा है । जहां कोविड जांच के बाद फाइन काट कर शाम 4 बजे छोड़ दिया जाएगा।