भव्य हिन्दू नववर्ष यात्रा का आयोजन 21 मार्च को

सरायकेला :: खरसावां के बुरुडीह पंचायत अंतर्गत बेगनाडीह गांव में रविवार को धर्मजागरण समिति के कार्यकारी अध्यक्ष देवाशीष नायक की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमे हिन्दुनववर्ष के एक दिन पूर्व आगामी 21 मार्च को निकलने वाले भव्य हिन्दू नववर्ष यात्रा की सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई।जानकारी देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष देवाशीष नायक ने बताया कि 21 मार्च के यात्रा को सफल बनाने हेतु आगामी 9 मार्च को खरसावां एवं अन्यत्र स्थानों में साइकिल यात्रा निकाल कर सभी सनातनियों को 21 मार्च के भव्य यात्रा को सफल बनाने हेतु अपील की जाएगी। श्री नायक ने आगे बताया कि हिन्दू नववर्ष के पूर्वागमन पर 21 मार्च को आयोजित नववर्ष यात्रा खरसावां से प्रातः 10 बजे शुरू होगी जो सरायकेला होते हुए डिमना एवं साकची आमबगान में समाप्त होगी। श्री नायक ने कहा यात्रा के दौरान जगत कल्याण हेतु सभी सनातनियों को हिन्दुनववर्ष पर पूजन हवन करने की अपील की जाएगी। उन्होंने सभी सनातनियों को उक्त यात्रा में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।ज्ञात हो कि हिंदू धर्म में नववर्ष विक्रम संवत का स्वागत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि पर किया जाता है. मान्यता है कि ब्रह्माजी ने सृष्टि का आरम्भ चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से ही किया था. इस साल हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 का स्वागत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा बुधवार 22 मार्च 2023 के दिन किया जायेगा । उक्त बैठक में उपरोक्त के अलावा धर्म जागरण समिति के संरक्षक प्रभात जी,मुकेश पंडा जी,अशोक नायक जी, भुवनेश्वर दास जी, किसनाथ प्रधान जी,लवकुमार नायक जी, अरविंद नायक जी, गुधाधर प्रधान जी, अभिषेक कारवां जी,मंजीत कुमार महतो जी, भोला कारवां जी, शुरू नायक जी,रंजीत नायक जी,मनसा राम महतो जी इत्यादि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *