बढती गर्मी को देखते हुए नगर आयुक्त ने शहर के जलापूर्ति दो समय सुनिश्चित

गया। गया पुरे बिहार में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है उसे अभी से ही गर्मी पडने के लक्षण को देखते हुए नगर निगम आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने गया नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति की समीक्षा करते हुए जलापूर्ति के सभी विभाग और इससे जुड़े इंजीनियर और ठेकेदार मौजूद थे। आयुक्त ने निर्देश बुडको को दिए कि सभी पंपिंग केन्द्र में दो समय जलापूर्ति सुनिश्चित करें, इसके लिए जो भी जरूरी काम है उसे एक सप्ताह के अंदर पूरा करे, अगर जलापूर्ति करने मे कोई भी पेरशानी एवं विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होगी तो उसकी जिम्मेदारी बुडको की होगी।जिस वार्ड में जलसंकट बहुत गंभीर है उस वार्ड का सर्व करके तीन दिनो के अंदर रिपोर्ट सोपे,हाउस होल्ड जिनके घर मे पाइप लाइन का कनेक्शन नहीं दिया गया है उनके यहा सर्वे करके गर्मी से पहले कनैक्शन दे,आगे कार्यपालक अभियंता जलापूर्ति नगर निगम कार्यरत वेट, प्याऊ,चापाकल को समेकित सूची जल्द दे,वही बुडको को जल्द से जल्द गेवालबिगहा, विष्णुपद,नयी सडक को फीडर से जोडने का निर्देश दिया गया है।वही नगर निगम आयुक्त ने जल संसाधन विभाग को जल्द मुरली हिल, आजाद पार्क एवं रामशिला ओवरहेड टैंक में गंगा जल आपूर्ति करने का निर्देश दिया ,अक्षयवट से सिंगरा स्थान टैंक में गंगा जल की आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है जिससे जल संकट श्रेत्र वार्ड 29,30,31,32 मे आने वाले गर्मी के दिनो मे राहत मिलेगी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *