धनबाद। धनबाद के कोला कुसमा हाई स्कूल मैदान में केपीएल मैच का फाइनल खेला गया। मौके पर बतौर अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव वैभव सिन्हा ने मैच का उद्घाटन किया। वैभव सिन्हा दोनों टीम के खिलाड़ियों से मिले व मैच के लिए शुभकामना दी।
वैभव सिन्हा ने मौके पर कहा कि खेल की भावना से हम आगे बढ़ सकते हैं और यह जीवन मे सफलता का रहस्य भी है। जैसे के टीम में एक से ग्यारह खिलाड़ी होते हैं। और उनमें अगर एक खिलाड़ी है तो उसकी एकाग्रता, लग्न, मेहनत, खेल की समझ उसी विजय दिलाता है और जब खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा हो तब सभी खिलाड़ियों का क्षमता का तालमेल जरूरी है तभी आप जीत सकते हैं और आपकी विजय होगी। खेल से मन व स्वस्थ्य दोनों मजबूत होता है।
वैभव सिन्हा ने केपीएल क्रिकेट मैच के आयोजकों को भी बधाई दी व ऐसे आयोजन से खेल भावना बढ़ती है और खेल के प्रति रुचि बढ़ाने में ऐसे आयोजनों की भूमिका बढ़ जाती है।