गया।राष्ट्रीय पोषण अभियान अन्तर्गत जिला स्तरीय अभिसरण समिति(DCAP) की बैठक जिला पदाधिकारी डा एस त्याग राजन की अध्यक्षता में विभिन्न लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारियों की उपस्थिति में की गई है।इस पोषण अभियान के तहत सभी प्रखंडो से एक्सन प्लान तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई है।आज इस समीक्षा के क्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस के द्वारा पोषण अभियान के तहत सभी कॉम्पोनेन्ट के विषय मे विस्तारपुर्वक बताया पोषण ट्रैकर में आधार सीडिंग, वृद्धि निगरानी, गृह भ्रमण ,सीबीई,,बीएचएसएनडी जैसे सभी कार्यों में क्या उपलब्धि रही है। यह पीपीटी के माध्यम से दिखाया गया है।जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखण्ड समन्वयक एन एन एम को आइसीडीएस के तहत किये जा रहे सभी कार्यों के अनुश्रवण में बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को पूर्ण रूप से सहयोग करने और योजनाओं का बेहतर अनुश्रवण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।जिला अंतर्गत पोषण अभियान के तहत पोषण ट्रैकर के माध्यम से लाभुकों की आधार सीडिंग 99% ,,वृद्धि निगरानी 80%, गृह भ्रमण 92% सुनिश्चित की गई है। यह पूर्व से बेहतर है पर इसमे और सुधार लाने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान लाभुकों से संबंधित विशेष समस्या पाए जाने पर जिला स्तर पर सूचित करने का निर्देश भी दिया गया है।इसके अतिरिक्त भी एच एस एन डी के लिए प्राप्त फंड के व्यय की समीक्षा कर शेष राशि को नियमानुसार व्यय करने का निर्देश जिला स्वास्थ्य प्रबंधक को दिया गया है। इस बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक एवं सहायक एन एन एम, स्वास्थ्य प्रबंधक जिला स्वास्थ्य समिति, प्रिमल फाउंडेशन के प्रतिनिधि, विभिन्न डेवलपमेंट पार्टनर के अतिरिक्त प्रखण्ड समन्वयक एन एन एम सहित महिला पर्यवेक्षिकाओं ने भाग लिया।