अत्यंत गरीब परिवार की लड़कियों को शादी में निशुल्क सजाया जाएगा
धनबाद: शुक्रवार को मार्क्सवादी युवा मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष कॉ. जगदीश रवानी ने मनइटांड़ गोल बिल्डिंग स्थित संचिता मेकओवर एंड ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन फीता काटकर किया।इस अवसर पर पार्लर के ओनर संचिता चट्टराज ने कहा कि इस पार्लर में महिलाओं के सभी प्रकार के मेकअप का काम किया जाएगा।साथ ही साथ अत्यंत गरीब परिवार के लड़की की शादी में निशुल्क सजाया जाएगा।इस उद्घाटन कार्यक्रम में वार्ड नंबर 30 के निवर्तमान पार्षद निर्मला देवी, संजू कुमारी, अजय मंडल, दीपक चट्टराज, मुकेश महतो, अमृता हालदार, आदि लोग शामिल थे।
Categories: