ग्लोबल-20 (G-20) के प्रवासी भारतीय भी वर्चुअल माध्यम से शामिल होकर दे सकेंगे अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुती :- डाॅ0 संजीव चौरसिया
पटना, कल दिनांक 18.02.2023 (शनिवार) को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति, के द्वारा पटना के विभिन्न 28 स्थानों से शोभा यात्रा निकाली जायेगी। इन सभी शोभा यात्राओं का भव्य अभिनंदन पटना के बेली रोड स्थित खाजपुरा, शिव मंदिर के पास भव्य मंच बनाकर किया जायेगा।
गौरतलब हो कि इस महोत्सव की तैयारी को लेकर शिव मंदिर खाजपुरा के पास मंच की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। खाजपुरा स्थित शिव मंदिर को भी एल.ई.डी. लाईट एवं जगमग रौशनी से सजा दिया गया है। गंगा आरती की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। मंच के चारों तरफ शिवरात्रि का झंडा पटा हुआ है साथ ही नगर के मुख्य चैराहों पर भी होडिंग एवं झंडा पटा पड़ा है। इस बार भी इन झांकियों में 1051 महिलाए कलश में गंगा का जल लेकर इन झांकियों में शामिल होगी।
ज्ञात हो कि इन झांकियों में बिहार के अलावा दूसरे राज्य के कलाकारों जैसे बनारस, कोलकाता, रांची, हजारीबाग, प्रयागराज, वर्द्धमान आदि विभिन्न झांकियों की प्रस्तुती के साथ शामिल होगें। इस बार भी गंगा आरती इस महोत्सव का मुख्य आर्कषण का केन्द्र होगा। इस गंगा आरती में काशी, प्रयागराज, उज्जैन बिहार के सिमरीया, दरभंगा, बक्सर के पुजारी शामिल होगें। मंच की तैयारी में महाशिवरात्रि कमिटि के प्रभात कुमार सिन्हा, विवेक सिन्हा, पंकज कुमार पुनिल कुमार, गुंजन कुमार आदि लोग जोरदार ढ़ंग से लगे हुए थें।
विषेष में इस बार ग्लोबल-20(G-20) देशों के भारतीय प्रवासी नागरिक इस कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से लुप्त उठा सकेंगे। इतना ही नहीं अपनी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुती भी दे सकेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी कार्यक्रम स्थल पर दिखाया जायेगा। जिसकी तैयारी वर्चुअल माध्यम से G-20 देशों के नागरिक अपने अपने देश से शामिल होकर वर्चुअल माध्यम से इसकी बैठक कर चुकें है। बता दे की G-20 देशों के प्रवासी नागिरिक भी शिवचर्चा में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए थे। इस बार महिलाओं के लिए मंदिर में जल चढ़ाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।