भुली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित अटल स्मृति पार्क का सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता व धनबाद विधायक राज सिन्हा ने 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती अवसर पर पार्क निर्माण की घोषणा की थी। जिसमे 26 जनवरी को पार्क जनता के लिए समर्पित करना था। लेकिन कार्य पूरा नही होने के कारण 26 जनवरी को पार्क जनता के लिए नही खोला जा सका। पार्क को अंतिम रूप देने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मार्च के आखरी सप्ताह तक पार्क पूरी तरह तैयार हो जाएगा। जिसमे लोगों के टहलने , बैठने व शौचालय तक की व्यवस्था की गई है।
अटल स्मृति पटक को लेकर भाजपा भुली मंडल के कोषाध्यक्ष इन्द्रकांत झा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित पार्क अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने में मददगार होगा। अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने विचारों से देश को प्रगति दी और अटल स्मृति पार्क उनके विचारों का संवाहक होगा।
सांसद प्रतिनिधि ललन मिश्रा ने कहा कि श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद 2018 में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाई गई थी। जिस समारोह में धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह व धनबाद विधायक राज सिन्हा शामिल हुए थे। अब बीसीसीएल के सीएमडी द्वारा अटल स्मृति पार्क की योजना दी गई। भुली के लिए सबसे यादगार स्थल होगा।
भाजपा किसान मोर्चा धनबाद जिला के महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी देश के सर्वमान्य नेता थे। उनके याद में भुली में सुसज्जित पार्क जनता को मिलेगा। धनबाद विधायक राज सिन्हा के अथक प्रयास से यह सम्भव हो सका। यहां लोगों को टहलने के लिए पाथ व बैठने की व्यवस्था रहेगी।
भुली मंडल उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह ने कहा कि भुली में पहले भी दो पार्क का निर्माण बीसीसीएल ने करवाया था। जिसमे डी ब्लॉक व बी ब्लॉक में था जिसे उजाड़ दिया गया। बीसीसीएल के सौजन्य से अटल स्मृति पार्क का निर्माण भूलिवासियों के लिए अविस्मरणीय उपहार है। अटल बिहारी वाजपेयी की यादें हमेशा हमारी यादों में बसे रहेंगे। उम्मीद है कि मार्च तक पार्क जनता के लिए खोल दिया जाय। यहां लोगों को टहलने में सहूलियत होगी साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों का प्रसार भी होगा।