प्रज्वाला महिला समिति के सदस्यो ने किया पौधे का वितरण

निचितपुर। बीसीसीएल के दीक्षा महिला समिति के अंतर्गत प्रज्वाला महिला समिति के सदस्यो ने बुधवार को तेतुलमारी स्थित राजकमल नर्सरी मध्य विद्यालय चंदौर के समीप शिविर लगाकर पौधे का वितरण किया। इस दौरान दर्जनों लोगों के बीच सुखा अनाज का वितरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत समिति के सदस्यों ने पौधरोपण कर किया।
मौके पर अध्यक्ष कोकिला राय ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। वृक्ष लगाने से हमारा पर्यावरण शुद्ध रहता है और मानव जीवन के लिए यह उपयोगी है। ऑक्सीजन के साथ फलदार वृक्ष आयश्रोत का जरिया भी बन सकता है। एक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अपने जीवन मे जरूर लगाना चाहिए।
प्रज्वला महिला समिति के सदस्यों ने बड़े पत्तेदार पौधों के साथ फलदार पौधों का वितरण किया। साथ ही जरूरत मंदों के बीच सूखा अनाज का वितरण किया गया।
मौके पर मुख्य रूप से सीमा जयसवाल, अपर्णा दास, सपना चौधरी, सुनीता कुमार, संगीता धुर्वे, बोनोश्री नंदा आदि शामिल थीं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *