झरिया। जामाडोबा।पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकवादियों के द्वारा किया गया कायराना हमले में शहीद हुए जवानों की याद में क्षेत्र के कई जगहों से विरोध करते हुए केंडल जुलूस निकालकर जोड़ापोखर शहीद शशिकांत पांडेय चौक पहुँचकर श्रधांजलि दिया।जुलूस में फुसबंगला से दर्जनों युवा केंडल लेकर पहुँचे थे।वही हाड़ी जाती समाज सुधार समिति ने कार्तिक हाड़ी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता शहीद शशिकांत पांडेय चौक पर श्रधांजलि अर्पित किया।श्रधांजलि देने वालों में नारायण हाड़ी,रमण हाड़ी, अमित हाड़ी, बादल हाड़ी,डब्लू आदि थे। ज्ञात हो कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में चालीस भारतीय सुरक्षा कर्मी के चालीस जवान शहीद हो गए थे।
Categories: