सरायकेला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो के नेतृत्व में मंगलवार को कांड्रा पुलिस द्वारा कांड्रा थाना क्षेत्र के कांड्रा सिनेमा हॉल समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें गाड़ियों के कागजातों की जांच के अलावा, हेलमेट एवं आदि की भी जांच थाना के ए0एस0आइ किशोर मुंडा एवं कांड्रा पुलिस के जवानों द्वारा की गई। बिना हेलमेट वाले दर्जनों वाहन चालक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। सभी वाहन मालिक के नाम व वाहन का नंबर पुलिस रजिस्टर में नोट किया। कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने बताया कि जांच का मकसद अपराध को रोकना है। पुराने अपराधियों पर अंकुश लगाना भी है। साथ ही कम उम्र के युवकों द्वारा रफ ड्राइव और उससे होने वाली सड़क दुर्घटना को रोकना भी है। कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि हेलमेट एवं मास्क पहन कर बाइक चलाएं, बाइक का ज़रूरी कागज़ात अपने साथ रखें। इस अभियान में मुख्य रूप से कांड्रा थाना के एएसआई किशोर मुंडा, आरक्षी अंगद पांडे रविंद्र सिंह समेत पुलिस के जवान मौजूद थे।