शिक्षाविद सर्वेश्वर प्रधान के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

सरायकेला :: सरायकेला प्रखंड के मुरूप गांव निवासी सह शिक्षाविद् सर्वेश्वर प्रधान का रविवार को तमाड़ में हुई सड़क दुर्घटना आकस्मिक निधन हो गया। सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई हर कोई उनके आकस्मिक निधन की सूचना से हतप्रभ दिखे।स्थानीय निवासी हेमसागर प्रधान ने बताया कि आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल रांची में विज्ञान शिक्षक के रूप में पदस्थापित सर्वेश्वर प्रधान का रविवार को स्कूटी से गम्हरिया से रांची जाने के दौरान तमाड़ में सामने से आ रही ट्रैक्टर के साथ जोरदार टक्कर हुई तब उन्हे प्रशासन के सहयोग से नजदीकी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । तत्पश्चात मृत शरीर को स्थानीय प्रशासन द्वारा अपने कब्जे में लेकर रिम्स रांची में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। सर्वेश्वर प्रधान के आकस्मिक निधन से पूरे परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है। क्योंकि बड़ी बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी इस दौरान परिवार के मजबूत आधार स्तंभ का गिर जाना वाकई में दुखों का पहाड़ टूटने के बराबर है। उनके आकस्मिक निधन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनके मोक्ष प्राप्ति हेतु प्रार्थना की है। सोमवार को देर शाम उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार हेतु पैतृक गांव मुरूप लाया गया जहां पार्थिव शरीर की अंतिम दर्शन के लिए गौड़ सेवा संघ के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि समेत स्थानीय ग्रामीणों एवम उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर उमड़ी भीड़ ने सर्वेश्वर प्रधान के पार्थिव शरीर को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी एवम दिवंगत आत्मा की शांति हेतु भगवान के चरणों मे प्रार्थना की गई। तत्पश्चात पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया । मौके पर सांसद प्रतिनिधि जगतकिशोर प्रधान (मृतक के भाई) पंती प्रधान (ससुर), गौड़ सेवा संघ के महासचिव पितोवास प्रधान, सुशील प्रधान, नीलसेन प्रधान, अजीत प्रधान नागेश्वर प्रधान हेमसागर प्रधान , जगन्नाथ प्रधान, यशवंत प्रधान, आशीष प्रधान मुरूप पंचायत समिति सदस्य अनिता प्रधान समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *